जयपुर : पकड़ी गई कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाली गैंग, हुआ 25 वारदातों का खुलासा

By: Ankur Fri, 01 Jan 2021 11:31:14

जयपुर : पकड़ी गई कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाली गैंग, हुआ 25 वारदातों का खुलासा

लिफ्ट देने के बहाने राहगीरों को कार में बैठाकर लूटपाट करने वाली एक अंतरराज्यीय गैंग को पुलिस ने धरदबोचा है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम की सूचना पर वीकेआई थाना पुलिस ने गैंग के सरगना सहित चार बदमाशों को आज गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 पिस्टल, देशी कट्‌टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किए है। प्रारंभिक पूछताछ में गैंग ने राजस्थान और उत्तरप्रदेश में करीब 25 वारदातों का खुलासा किया है।

एडिशनल डीसीपी (क्राइम) सुलेश चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजय चौधरी (27), सुनील कुमार शर्मा उर्फ लवली, रविंंद्र उर्फ राजू चौधरी (32) भरतपुर जिले के रुपवास और उच्चैन के रहने वाले है। रविंद्र का जयपुर में शांति नगर बी, गुर्जर की थड़ी महेश नगर में रहता है। वहीं चौथा आरोपी वेदप्रकाश सैनी उर्फ राजू (43) अजमेर रोड पर ओमेक्स सिटी में रहता है।

पूछताछ में सामने आया कि गैंग का सरगना संजय चौधरी है। वह भुसावर भरतपुर का रहने वाला है। पहले भी अपने साथियों के साथ राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और उत्तरप्रदेश में लूट, हत्या, जानलेवा हमला की कई वारदातें कर चुके है। इनमें सुनील उर्फ लवली उर्फ सुशील जयपुर के सांगानेर सदर इलाके में जानलेवा हमले के केस में वांटेड चल रहा है।

यह गैंग अपनी कार पर नंबर प्लेट बदलकर वारदात करती है। ज्यादातर हाइवे और बड़े रुट की रोड पर गाड़ियों के इंतजार में खड़े राहगीरों को लिफ्ट देने का बहाना कर कार में बैठा लेते है। इसके बाद सुनसान जगह पर हथियार दिखाकर उनके नकदी, ज्वैलरी व कीमती सामान लूटकर फरार हो जाते है। ज्यादा संघर्ष होने पर उस यात्री की हत्या भी कर देते है।

गैंग के जयपुर में वारदात करने आने की सूचना पर कमिश्नरेट की सीएसटी के प्रभारी डीएसपी चिरंजीलाल मीणा, पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह, एएसआई राजेश कुमार, एएसआई द्वारकाप्रसाद शर्मा, हैडकांस्टेबल महिपाल सिंह और तकनीकी सायबर टीम के कांस्टेबल हरीश, गिरधारी और रामचंद्र की टीम ने इस गैंग को वीकेआई इलाके में विश्वकर्मा थाना पुलिस के साथ मिलकर पकड़ लिया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com